एचटी व एलटी लाइनों की रगड से उठी चिंगारी, किसान घायल व दो नलकूपो के फुंके उपकरण
संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल | लहचौडा गांव में हाईटेंशन व एलटी लाईन आपस में टच होने से पीपल के पेड़ में लगी आग ,जिससे नलकूपों के हजारों के उपकरण फुंके | इसी दौरान किसान नलकूप का स्विच बंद करने पहुंचा, तो कंरट लगने से जोर का झटका लगने से घायल हो गया | ग्रामीणों ने किसानों को मुआवजे की मांग की है |
लहचौडा गांव में शाम के समय अचानक हवा से हाईटेंशन व एलटी लाइन टच हो गयी, जिससे समीप ही पीपल के पेड़ में आग लग गयी | वहीं किसानो ने देखा ,तो नलकूप बंद करने दौड़ पडें, जिससे नलकूप का स्विच बंद करते समय किसान आदेश पुत्र त्रिलोकी कंरट लगने के साथ ही जोर से धक्का लगने पर घायल हो गया |गाँव के ही कृष्ण और आदेश के नलकूपों के लगभग 50 हजार के उपकरण फुंक गये | ग्रामीणों ने पीडित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।