सीएचसी पर स्टेट टीम द्वारा की गई संचारी रोग कार्यक्रम की समीक्षा
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |प्रदेश स्तरीय टीम ने शुक्रवार को सीएचसी पर संचारी रोग अभियान की समीक्षा की। साथ ही मवीकलां गांव का भ्रमण भी किया।
बढती गर्मी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढा दी है। शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के स्टेट नोडल अधिकारी डा आरके गुप्ता ने सीएचसी में अभियान से जुडे लोगों से बैठक की तथा कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। कहा कि ,गर्मी बढ गई है, ऐसे में संचारी रोगों के बढने की अधिक सम्भावना हो जाती है। सभी मिलकर कार्य करें।
समीक्षा बैठक में सीएमओ डा महावीर सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर, डा दिग्विजय सिंह, डा सुरूचि, रूपेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। बाद में टीम ने मवीकलां गांव के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर को देखा।
शिविर में दस लाभार्थियों के हुए नसबंदी आपरेशन
सीएचसी पर शुक्रवार को आयोजित नसबंदी कैम्प में पांच पुरुष और 16 महिलाओं के आपरेशन हुए। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि सर्जन डा उमेश, निश्चेतक डा अमित, डा प्रगति अग्रवाल, डा प्रियंका कंसाना, आरिफा तब्बसुम, महिमा, सुषमा, संजीव सांगवान आदि की टीम ने पूरी तन्मयता से आपरेशन किए ।
तहसील टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
एसडीएम ज्योति शर्मा ने कार्यालय पर तहसील टास्क फार्स की बैठक ली। इसमें स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, आईसीडीएस आदि विभाग शामिल रहे। संचारी रोग अभियान, दस्तक अभियान आदि की प्रगति को जाना। बैठक में अधीक्षक डा ताहिर, बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, बीसीपीएम शशि चौधरी, वीर प्रताप, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।