बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन के लिए 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त, बैठक कर दिए निर्देश

बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन के लिए 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त, बैठक कर दिए निर्देश

सुविधाओं के अभाव अथवा अन्य कारणों से बूथों के बदलाव की आवश्यकता का भी करेंगे उल्लेख

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | आम चुनाव 2024 के मद्देनजर तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन हुआ सक्रिय | जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों‌ में बूथों पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रैम्प, फर्नीचर, शौचालय, छाया आदि की  व्यवस्था के सत्यापन के लिए बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दिए दिशा निर्देश |

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदेय स्थलों के भवनो का स्थलीय भौतिक सत्यापन हेतु चैक लिस्ट के प्रारूप पर करेंगे रिपोर्ट प्रस्तुत | बूथों के सत्यापन और मूलभूत सुविधाओं के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट  नियुक्त करते हुए उन्हें‌ संबंधित तहसील के एसडीएम को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ,साथ ही कहा कि, जिले के सभी पोलिंग बूथ का सत्यापन करना है ,ताकि अगर कोई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो या किसी कारणवश बिल्डिंग परिवर्तन की आवश्यकता हो तो ,सेक्टर अधिकारी अपने पॉइंट में उल्लेख करेंगे ,जिससे कि समय रहते मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कर लिया जाए । ऐसे में अगर बदलाव करना पड़ा, तो आवश्यक सूचना जनप्रतिनिधियों को भी समय से दी जाएगी और उनसे चर्चा और सहमति के बाद प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जा सके । जिलाधिकारी ने कहा कि ,इस‌ कार्य में सेक्टर ऑफिसर गंभीरता के साथ कार्य करें और अपनी रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करें ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व प जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा, समस्त एसडीएम ,तहसीलदार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे आदि उपस्थित रहे।