मिलेट्स कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न
रमेश बाजपेई
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए गवर्निंग बोर्ड की बैठक बचत भवन सभागार में की।
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक विनोद कुमार से इस संबंध से अब तक हुई प्रगति के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित कृषक संगठनो को भी अपने अनुभवों को साझा करने को कहा। उन्होंने इस संबंध में उनकी समस्याए भी सुनी और पशु चिकित्सा अधिकारी और कृषि अधिकारी को उनकी समस्याओ का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। इस के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि डेमोंसट्रेशन के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाए। इसके लिए फार्म स्कूलों में किसानों की बैठक आयोजित की जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कृषि विभाग के साथ मिलकर इस संबंध में और प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने डेयरी विभाग से समन्वय बना कर इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया। कृषि क्षेत्र में वृत्तीय दरों पर भी उन्होंने विस्तार पूर्वक चर्चा की।