पराली जलाने पर जुर्माने की कार्रवाई का करेंगे विरोध :संजीव त्यागी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बड़ौत । तहसील क्षेत्र के जागोस गांव में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत किसान नेता चौ संजीव त्यागी ने कहा कि, जनपद बागपत में पराली जलाने पर कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। अगर किसानों पर अधिकारियों ने कार्रवाई की ,तो जमकर विरोध किया जाएगा इसके लिए जनपद बागपत में आंदोलन ही क्यों ने चलाना पड़े।
किसान नेता संजीव त्यागी ने कहा कि, किसान पुराने समय से पराली जला रहे हैं ,लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ही, पराली प्रदूषण फैलने की बात कही जा रही है । पराली जलाने पर किसानों से जुर्माना वसूलने और मुकदमे दर्ज करने की कार्रवाई अगर की गई ,तो इसके लिए आंदोलन चलाने से पीछे नहींं हटा जायेगा । किसान नेता संजीव त्यागी ने कहा कि, ईंट भट्टो पर रबड़ जलाने तथा फैक्ट्रियों पर भी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए सबसे ज्यादा प्रदूषण इन फैक्ट्री से होता है ।