नगर सेवा पखवाड़ा, लखनऊ से आए नोडल अधिकारी ने किया औचक स्थलीय निरीक्षण

नगर के मल के लिए ट्रीटमेंट प्लांट से खाद का उत्पादन 3 से 4 माह में : लोकेश वत्स
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | नगर पालिका परिषद् में शासन के निर्देश पर नगर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत 15 नवंबर सेवा कार्यों का औचक निरीक्षण व योजनाओं के त्वरित पूरा किये जाने पर जोर | लखनऊ से पहुंचे नोडल अधिकारी एसपी सिंह ने किया स्थलीय निरीक्षण | कार्यों में प्रगति की सराहना के साथ ही दिए आवश्यक दिशा निर्देश |
नोडल अधिकारी ने इस दौरान गौशाला, अंत्येष्टि स्थल तथा एफएसटीपी का निरीक्षण किया, इस दौरान अनुज कौशिक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बड़ौत, अनिल कुमार अधिशासी अधिकारी खेकड़ा, विरज अधिशासी अधिकारी रटौल, लोकेश कुमार अर्बन विशेषज्ञ एवं सुशील शर्मा सफाई व खाद्य निरीक्षक नगर पालिका परिषद बड़ौत भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बताया गया कि, कोताना रोड पर बिजली घर से आगे बनाए जा रहे मल के ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है | अगले तीन से चार माह में ट्रीटमेंट प्लांट के शुरू होते ही देसी खाद बनाया जाने लगेगा |