दो दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका 

दो दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका 

हत्या करने वाले दोस्त गिरफ्तार पुलिस ने किया शव बरामद 
सिम्भावली 

थाना सिंभावली क्षेत्र  के गांव बक्सर निवासी निवासी साहिल पुत्र इजाजू 2 दिन से लापता था परिजनों ने सूचना पुलिस को दी परिजनों की सूचना के आधार पर साहिल के दोस्तों  बक्सर निवासी दानिश व चिराग को पूछताछ ने  पूछताछ करने के लिए तलाश किया परंतु वह नहीं मिले पुलिस का शक गहरा होता गया और चिराग और दानिश की तलाश करने की चुनौती बढ़ गई सर्विस लेने के माध्यम से चिराग को सहारनपुर व दानिश को आसपास से गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने के बाद दानिश व चिराग से पूछताछ की गई पूछताछ में दोनों ने साहिल की हत्या करना स्वीकार किया और साहिल के शव को दानिश व चिराग ने हत्या कर  न्यू एच 9 बक्सर के पास गन्ने क खेत में हत्या कर फेंक दिया इस संबंध में सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक शयौपाल ने जानकारी देते हुए बताया पूछताछ के आधार पर 2 दिन से लापता युवक के शव को बरामद किया गया घटनास्थल का मुआयना करते हुए एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते बताया युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया मृतक के सिर पर चोट के निशान दिखाई दिए मृतक का शव कब पहुंचना में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा