जिलाधिकारी उन्नाव को जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया

एक बार पुनः जनपद उन्नाव का नाम आया सुर्खियों में,जिलाधिकारी गौराँग राठी को राजधानी दिल्ली मे जल प्रहरी सम्मान से किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी उन्नाव को जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली: जल संरक्षण और जल प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिलाधिकारी महोदय को महाराष्ट्र भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान के माध्यम से उनके द्वारा जिले में जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए किए गए अनुकरणीय प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। जिलाधिकारी महोदय ने अपने नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं को लागू कर जल संसाधनों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित किया, जिससे न केवल जल संकट से निपटने में मदद मिली, बल्कि समाज में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।

सम्मान ग्रहण करते हुए जिलाधिकारी गौराँग राठी ने कहा, "यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों का है, जिन्होंने जल संरक्षण के इस अभियान में योगदान दिया है। पानी की हर बूंद कीमती है, और इसे बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।"

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के जल विशेषज्ञ, समाजसेवी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस सम्मान ने न केवल जिले को गर्वान्वित किया है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है।