वर्ग और वंचित समाज का सबसे ज्यादा नुकसान काँग्रेस और स.पा ने किया - ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन दलों ने पिछड़े वर्ग और वंचित समाज के अधिकारों का सबसे अधिक हनन किया है।
शनिवार को लखनऊ के गौतम पल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजभर ने कहा, "सपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले बयान दिया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क को तोड़कर वहां शौचालय बनवाया जाएगा। यह दलितों और अंबेडकरवादी विचारधारा के खिलाफ है।"
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा से डॉ. आंबेडकर की विरोधी रही है। "कांग्रेस ने बाबा साहब को चुनाव हराने में मुख्य भूमिका निभाई थी और संविधान की धज्जियां उड़ाकर देश में इमरजेंसी लगाई," राजभर ने कहा।
सीएम योगी और पीएम मोदी की सराहना
राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वे डॉ. आंबेडकर के सपनों को साकार करने का काम कर रहे हैं। "सीएम योगी दलितों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा ने केवल वंचित समाज का इस्तेमाल किया है, लेकिन एनडीए सरकार उनके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मायावती की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ही वास्तव में दलितों और पिछड़ों के हित में काम कर रही है।
राजभर का यह बयान आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल को और गरमा सकता है।