नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की ली शपथ
एटा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ ली तथा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का दिया संदेश। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में विद्यालय के छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर शपथ दिलाई गई तथा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
एसएसपी एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना था। मानव श्रृंखला के माध्यम से छात्रों ने यातायात के बुनियादी नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इसमें दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट का उपयोग और यातायात संकेतों का कड़ाई से पालन करने जैसे आवश्यक बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह के साथ एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एडीएम फाइनेंस लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, होमगार्ड कमांडेंट विनोद कुमार शाक्य, जिला विद्यालय निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार, कोतवाली नगर प्रभारी राजेश चौहान, टीएसआई अनिल कुमार वर्मा सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा स्कूल स्टाफ तथा छात्र मौजूद रहे।