सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं भण्डारे का आयोजन

सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं भण्डारे का आयोजन

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़ौआ विकास खण्ड शीतलपुर के प्रतिरक्षण अधिकारी श्री श्योराज सिंह, निवासी नगला समल, एटा ने अपने नव निर्मित भवन नगला डूडा, अमाँपुर रोड, एटा पर सुन्दरकाण्ड का पाठ कराया, सुन्दरकाण्ड के उपरान्त विशाल भण्डारे का भी आयोजन कराया। इस शुभ अवसर पर श्योराज सिंह, बहादुर सिंह, राकेश बाबू, भूप सिंह, दीपक, हिमांशू, रजत बाबू, मयंक, आकाश, मुकुल, रौकी, विशाल सक्सैना, श्रीमती सोनम सक्सैना, श्रीमती रविश सक्सैना, श्रीमती शालिनी, अमन सक्सैना, राजीव जौहरी, डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ सीनियर सर्जन, डा0 श्रीमती मंजू वर्मा वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 नकुल राना चिकित्सा अधिकारी, दिवारी लाल यादव पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आदित्य यादव (गोलू), प्रवीन कुमार बी0पी0एम0, मौहम्मद अफजल, नीरज, रमेश चन्द्र, प्रशान्त, आशीष कुदेशिया एडवोकेट, डा0 अंकित कुदेशिया विभागाध्यक्ष जे0एल0एन0 (पी0जी0) कालेज, एटा, जितेन्द्र कुमार, रवि कुमार, श्रीमती रूप किशोरी, कु0 ज्योति, श्रीमती अंजली गौतम, श्रीमती हेमलता, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, डा0 संजय भास्कर, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, राजेन्द्र सिंह यादव, श्रीमती प्रेमलता, मदन गोपाल शर्मा पत्रकार, अनुज मिश्रा पत्रकार, सुधीर सक्सैना पत्रकार सहित काफी संख्या में प्रतिष्ठाशाली व्यक्ति, शुभचिन्तक, निकटतम सम्बन्धी अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया तथा इस धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिये श्योराज सिंह को बधाई दी। upno1news परिवार श्योराज सिंह की दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।