सदिग्ध परिस्थितियों में पोखर के किनारे पड़ा मिला युवक शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के सिदार्थ नगर के पीछे पोखर के किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। युवक के शव की सूचना मिलने पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई और मृतक युवक के परिजन भी आ गए और रोने बिलखने लगे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगा है। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला अलगर्जी निवासी 28 वर्षीय दामोदर पुत्र पहाड़ी राम का शव गुरुवार की सुबह पास के ही सिद्धार्थनगर के पीछे पोखर के किनारे पड़ा मिला, जिससे मौके पर आसपास के लोगों के भीड़ लग गई, खबर को सुनकर मृतक युवक के परिवार के लोग आ गए, पुलिस ने घटना स्थल पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने मौके पर जांच पडताल भी की। परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई बबलू ने बताया कि उसके भाई को गांव के युवक घर से बुलाकर ले गए थे उसे शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी है। मृतक के भाई ने बताया कि उसकी शादी हो गई थी लेकिन शादी के बाद तलाक हो गया था। और वह बेलदारी का काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की अचानक मृत्यु होने से परिवार में कोहराम मच गया है।