मकर संक्रांति पर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर की ओर से बांटी खिचड़ी और कबंल

मकर संक्रांति पर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर की ओर से बांटी खिचड़ी और कबंल

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। शहर के फेमस फोकस   अल्ट्रासाउंड सेंटर की ओर से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी वितरण और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम शहर के बागला मार्ग स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया। जिसमें सेंटर के डायरेक्टर डाँ विकास कुमार शर्मा ने श्रद्धालु रुप में सेवा एवं दान पुण्य कर धर्म लाभ कमाया। मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर की ओर से सेवा भाव से जनमानस को खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारी तादात में पहुंचे श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। और गरीब जरूरत मंदो को कंबल वितरण किये गए। डायरेक्टर विकास कुमार शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व हमें नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं। हम अपने समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हैं। मकर संक्रांति के पर्व को एक नए वर्ष की शुरुआत के रूप में मनाते हैं। मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण एक पारंपरिक परंपरा है जो पीढ़ियों से चली आ रही है। इस मौके पर सुमित शर्मा, डाँ ललित कुमार शर्मा, जीतू तिवारी, बंसी पंडित, सोनू शर्मा, अमित चौधरी, चेतन सहित अन्य लोगों मौजूद थे।