अपर जिला जज ने अनुभा एवं उत्सव को दिया आर्शीवाद 

अपर जिला जज ने अनुभा एवं उत्सव को दिया आर्शीवाद 

अनुभा एवं उत्सव परिणय सूत्र बंधन में बंधे

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। 384 सिविल लाइन्स एटा निवासी जगमोहन कुलश्रेष्ठ (कमल) एवं श्रीमती संध्या कुलश्रेष्ठ की सुपुत्री तथा स्मृतिशेष श्रीमती ब्रहमा देवी एवं स्मृति शेष श्री बृज किशोर कुलश्रेष्ठ की सुपौत्री हृदयकर्णिका अनुभा का शुभ विवाह सेक्टर-7 आवास विकास कालौनी, आगरा निवासी श्रीमती शशी एवं सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ के सुपुत्र तथा स्मृतिशेष श्रीमती माधुरी एवं स्मृतिशेष राजेन्द्र कुमार कुलश्रेष्ठ के सुपौत्र हृदयाँश उत्सव के साथ दिनांक 19 जनवरी, 2025 को (श्री जनेश्वर मिश्र मैरिज होम) जिला पंचायत परिसर (जी0टी0 रोड एटा) पर काफी धूम-धाम से सम्पन्न हो गया। इस शुभ अवसर पर अनुभा एवं उत्सव को आर्शीवाद देने हेतु अपर जिला जज सारिका गोयल, एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 यू0के0 त्रिपाठी, पूर्व सी0एम0ओ0 डा0 बी0डी0 भिरौरिया, सीनियर सर्जन डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 श्रीमती मंजू वर्मा, लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा0 अनुमिता सिन्हा, वरिष्ठ फिजीशियन डा0 ए0के0 सक्सैना, वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा0 राजेश सक्सैना, डा0 वी0के0 गुप्ता, डा0 भूपेन्द्र शंकर, पूर्व प्राचार्य, श्रीमती अंजू शंकर, प्रतिरक्षण अधिकारी श्यौराज सिंह, पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवारी लाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुलश्रेष्ठ एड0, ए0डी0जी0सी0 हिमांशु कुलश्रेष्ठ, कुलश्रेष्ठ सभा के अध्यक्ष ललित मोहन कुलश्रेष्ठ, प्रमोद कुलश्रेष्ठ, दीपक कुमार, एस0एस0 कुशवाह, पुष्पेन्द्र सिंह, डा0 अंकित कुदेशिया विभागाध्यक्ष बी0बी0ए0 विभाग, जे0एल0एन0 कालेज, एटा, डा0 मोहन वार्ष्णेय, अशोक कुमार जैन, श्रवण कुमार, अरविन्द यादव सहित अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्ति, शुभचिन्तक, निकटतम सम्बन्धी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं पत्रकार उपस्थित थे।  UPNO1NEWS परिवार अनुभा एवं उत्सव की दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।