मेरठ: सोल्जर एंक्लेव में पारिवारिक विवाद के चलते उत्पीड़न का आरोप

मेरठ: सोल्जर एंक्लेव में पारिवारिक विवाद के चलते उत्पीड़न का आरोप

मेरठ के सोल्जर एंक्लेव, भोला रोड इलाके से पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी बेटी और दामाद को घर में कैद करने और उनके खिलाफ जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।

पीड़िता के अनुसार, उनके दामाद  नितिन कुमार और उनकी बेटी  हनी को कुछ रिश्तेदारों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पीडिता   का कहना है कि परिवार में संपत्ति का बंटवारा पहले ही आपसी सहमति से हो चुका था। इस बंटवारे के तहत भोला रोड स्थित मकान नितिन कुमार को दिया गया था, जबकि उनके बड़े भाई अमित कुमार को गांव की जमीन दी गई थी।

हालांकि, पीडिता का आरोप है कि अमित कुमार की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों ने 23 जनवरी 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे उनके दामाद और बेटी के साथ मारपीट की। इसके बाद से वे लोग मकान के बाहर धरना देकर बैठे हैं और अंदर रह रहे परिवार को धमकियां दे रहे हैं।

पीड़िता ने बताया कि इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि मकान का बंटवारा पूरी पारिवारिक सहमति से हुआ था और सभी कानूनी दस्तावेज भी मौजूद हैं।

पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपील की है कि अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उनके दामाद और बेटी को न्याय मिल सके।