मिश्रित आबादी गांव रझैडा में यादव चौक का बोर्ड लगाने पर गांव में तनाव

यादव समाज के दबंग लोगों ने यादव चौक का बोर्ड लगने से गांव में फैला तनाव

मिश्रित आबादी गांव रझैडा में यादव चौक का बोर्ड लगाने पर गांव में तनाव

गढ़मुक्तेश्वर
 थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव रझैडा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नीतू पाल पत्नी मनीष पाल के साथ उप जिलाधिकारी अंकित कुमार वर्मा को गांव में हो रहे तनाव के विषय में जानकारी दी !ग्राम प्रधान नीतू वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गांव रझैडा मिश्रित आबादी का गांव है ! जहां मुसलमानों की आबादी एक हजार गडरिया समाज की आबादी एक हजार जाटव समाज प्रजापति समाज की आबादी भी हजार के करीब है ! जबकि यादव समाज की आबादी 400 /500 के करीब है उसके बावजूद यादव समाज के लोग दबंगई  दिखाते हुए गांव में तनाव फैला रहे हैं ! गांव में ग्राम प्रधान नीतू पाल के बोर्ड पर यादव समाज के दबंग लोगों ने कालिख पौतकर गांव में भय का माहौल बना रखा है !ग्रामीणों ने यादव समाज के दबंग लोगों के डर से नाम ने छापने की शर्त पर बताया गांव में भय का माहौल है कभी भी तनाव बना सकता है ग्राम के बाहर ग्राम के ही यादव समाज के लोगो द्वारा गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे से छेडछाड करके ग्राम प्रधान द्वारा जो बोर्ड लगाया गया था उस पर प्रधान के नाम पर कालिख पोत दी तथा उसके बराबर मे ही एक और बोर्ड यादव चौराहे के नाम से लगा दिया है। और वहां पर यादव समाज को कोई घर नही है। केबल दबंगई एंव बदमाशी दिखाने के लिए बोर्ड लगा दिया गया है। जिस कारण गांव में काफी तनाव है उक्त स्थिति को देखते हुए उक्त बोर्ड को हटवाया जाना अति आवश्यक है। जिससे गाव में शान्ति बनी रहे। उक्त घटना को संज्ञान में लेकर दोषियों के साथ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की