अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर बदरका मेले का भव्य आयोजन
उन्नाव, 07 जनवरी 2025. 119वीं जयंती के अवसर पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में उन्नाव के बदरका गांव में तीन दिवसीय बदरका मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला ने चंद्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर उन्नाव सांसद डॉ. स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी और राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक बाजपेयी भी मौजूद रहे। डॉ. अशोक बाजपेयी की सांसद निधि से आजाद के पैतृक गृह के जीर्णोद्धार का लोकार्पण भी किया गया।
शहीदों की प्रेरणा अमर: राज्यपाल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने अपने अदम्य साहस और बलिदान से भारत की स्वतंत्रता संग्राम की तस्वीर को नया आकार दिया। उन्होंने कहा, "शहीद कभी स्वर्गीय नहीं होते। वे हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहते हैं। आजाद का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।"
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
मेले के दौरान आल्हा गायन, बच्चों के देशभक्ति गीत, नृत्य-नाटक और झांकियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न सरकारी विभागों ने विकास प्रदर्शनी लगाई, जिसमें ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
सांसद और विधायकों की उपस्थिति
इस अवसर पर सांसद डॉ. स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, और स्थानीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने आजाद के बलिदान को नमन करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथियों की भागीदारी
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, उप जिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला और मेला समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण करते हुए यह आयोजन ग्राम बदरका और जनपद उन्नाव के लिए गौरव का क्षण बना। मेले ने लोगों को शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने का अवसर प्रदान किया।