एटा राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 117 नव जोड़ों ने थामा एक दूसरे का दामन।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 117 नव जोड़ों ने थामा एक दूसरे का दामन
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में वर वधू को दिया आशीर्वाद शहर के राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 116 हिन्दू जोड़े एवं 01 मुस्लिम जोड़े सहित कुल 117 जोड़ों की शादी विधिवत कराई गई। कार्यक्रम के दौरान वर वधू को शादी का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन सुधा गुप्ता, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, पीडी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या सिकरवार, डीसी एनआरएलएम प्रतिमा निमेष, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अजीत कुमार सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।