जनपद स्तरीय द्वितीय शिक्षक संकुल उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
हापुड़
244 शिक्षक संकुल 16 ए आर पी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन हापुड़ के श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी/श्रीमती ब्रह्मा देवी बालिका इण्टर कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अथिति जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए किया गया ।इस अवसर पर डायट प्राचार्य जितेन्द्र कुमार मलिक, उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित, कॉलेज शिक्षा समिति की अध्यक्ष स्वाति गर्ग , कॉलेज निदेशक कुलदीप कसना, बी एस ए रीतु तोमर,वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन कसाना, शाहीन, माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी से प्रबंधक एवम प्राचार्य भी उपस्थित रहे उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्य अथिति जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा कार्यशाला में अपने शुभकामना संदेश दिए तथा शिक्षकों से कहा छात्रों के साथ आत्मीय सम्बन्ध बनाते हुए इस प्रकार शिक्षण करें जैसे आप अपने शिक्षकों को आज तक याद रखते हो आपके छात्र भी आपको याद रखें।
इसके उपरांत समस्त शिक्षक संकुलों के साथ मोटिवेशनल सत्र से वीडियोज और उत्प्रेरक प्रसंगों से निपुण विद्यालय बनाने हेतु प्रेरित किया गया।सत्र 2 में निपुण भारत अकादमिक स्ट्रैटेजी 23-24 के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गईl जिसमें निपुण तालिका,संदर्शिका, कार्यपुस्तिका,टी एल एम सामग्री,भाषा व गणित की साप्ताहिक योजना पर एक्टिविटी माध्यम से प्रकाश डाला गया। सत्र 3 में दीक्षा एप एवम गुणवत्तापूर्ण शिक्षक संकुल बैठक पर चर्चा की गई।जिसमें शिक्षक संकुल का एजेंडा, पूर्व की तैयारी,बैठक के समय गतिविधियां,लेसन प्लान, टी एल एम इत्यादि की प्रस्तुतीकरण एवं बैठक के पश्चात डीसीएम भरे जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। 5 टूल प्वाइंट टूल किट पर सत्र शिक्षक संकुल पूजा चतुर्वेदी एवम रचना यादव द्वारा लिया गया।इसके पश्चात संकुल टीम धौलाना द्वारा सामुदायिक सहभागिता के विषय नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया।, संकुल टीम हापुड़,सिंभावली एवम संकुल टीम गढ़मुक्तेश्वर द्वारा स्थितिजन्य विश्लेषणात्मक शिक्षक संकुल बैठक पर रोल प्ले किए गए।जनपद के श्रेष्ठ शिक्षक संकुल द्वारा अपनी बेस्ट प्रैक्टिस शेयर की गई।जिसमें वैशाली शर्मा,मुकेश कुमार,दीप्ति शुक्ला,सीमा रानी,विनोद कुमार,दिव्या सेन एवम शमिता शास्त्री द्वारा पी पी टी के द्वारा प्रस्तुति दी गई। डी सी,ई एम आई एस ललित कुमार ने अपनी प्रस्तुति यू डायस सत्र पर दी। उन्होंने बताया जिसमें उनके द्वारा यू डायस को सही से भरना इसके इंडिकेटर एवं जनपद हापुड़ की स्थिति पर प्रकाश डाला गया तथा बताया ऐसे कौन-कौन से इंडिकेटर है जिनके द्वारा विद्यालय जनपद में प्रदेश की रैंकिंग प्रभावित होती है। टीम बिल्डिंग गतिविधियों में विपिन चौहान, गुरदयाल सिंह व भारत शर्मा द्वारा सभी शिक्षक संकुलों को बैलून एक्टिविटी विन विन सिचुएशन एवं वीडियोज के द्वारा संचालित की गई।टीचिंग कल्चर को कैसे प्रभावी बनाया जाए इस विषय पर वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन कसाना जी द्वारा इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।