बेहट रोड स्थित एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण करते नगरायुक्त संजय चौहान

निगम को लाभ देने वाले कूड़ा निस्तारण संयत्र का चयन करें: नगरायुक्त

 बेहट रोड स्थित एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण करते नगरायुक्त संजय चौहान

-नगरायुक्त ने बेहट रोड स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र का किया निरीक्षण 
-नगरायुक्त ने शहर की साफ सफाई में और सुधार लाने के भी दिए निर्देश
 

ब्यूरो रिपोर्ट 


सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम अधिकारियों के साथ आज बेहट रोड स्थित घुन्ना महेशरी में निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र व शहर के कूड़ा कलेक्शन केंद्रों तथा एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को साफ सफाई तथा कार्य में सुधार के सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण भी शुरु होने वाला है उसे ध्यान में रखकर भी तैयारियां की जाएं।
नगरायुक्त संजय चौहान आज दोपहर निगम अधिकारियों के साथ बेहट रोड स्थित घुन्ना महेशरी में नगर निगम द्वारा बनवाये जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र पहुंचे और पूरे संयत्र का भ्रमण कर वहां मौजूद कार्यदायी संस्था सीएंडईएस के सहायक अभियंता से ट्रीटमेंट प्लांट, कलेक्शन प्लांट,कम्पोस्ट कलेक्शन शेड आदि की जानकारी ली। उन्होंने जानना चाहा कि बारिश के दौरान वहां एकत्रित कूडे़-कचरे से जो पानी निकलेगा उसके ट्रीटमेंट के लिए क्या व्यवस्था रखी जायेगी। लेकिन कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता पूरी जानकारी नहीं दे सके। इस पर उन्होंने अधिकारियों को सीएंडईएस के पीडी को ड्राइंग-डिजाइन सहित बुलाकर मिटिंग कराने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने नगरायुक्त को बताया कि उक्त स्थल पर संयंत्र लगाने का प्रस्ताव बीपीसीएल से प्राप्त हुआ है, अभी उनके द्वारा सर्वे किया जा रहा है। नगरायुक्त ने कहा कि कोई भी एजेंसी चाहे बायोडिजल प्लांट लगाये या वेस्ट एनर्जी प्लांट, लेकिन हमें वह तकनीक चुननी होगी जिससे निगम लाभान्वित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को बीपीसीएल से उनके संयत्र के अलावा उनके रेवेन्यू मॉडल पर भी बात करने का सुझाव दिया। 
इसके अलावा उन्होंने शहर के अनेक कूड़ा कलेक्शन सेंटरों तथा बेहट रोड पर एसडी कॉलेज के निकट एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एमआरएफ सेंटर पर बिजली कनेक्शन  अविलंब कराने के निर्देश दिए ताकि कूड़ा पृथक्करण के लिए सेंटर पर स्थापित मशीनों का सही उपयोग किया जा सके। नगरायुक्त ने कूड़ा कलेक्शन पर तैनात सफाई कर्मियों से भी कार्य की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित कराएं कि कार्य के दौरान सभी सफाई कर्मचारी निगम की डेªस में रहे। उन्होंने सफाई कार्य में और सुधार के आदेश दिए। 
नगरायुक्त ने आज सुबह भी शहर में भ्रमण कर कूड़ा कलेक्शन सेंटरों व शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस चलुवराजु आर, अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, नगर स्वास्थय अधिकारी रमेश चंद गुप्ता,  जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल, कार्यदायी संस्था सीएंडईएस के सहायक अभियंता शांतिस्वरुप आदि मौजूद रहे।