इंजी वेदवीर आर्य को आम जन मानस व जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि तथा आत्मा की शांति को यज्ञ में आहुति
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।गुरुवार को मवीकलां गाँव में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ कुलदीप उज्जवल के भाई तथा योग व संस्कृति के पोषक इंजी वेदवीर आर्य को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। इस अवसर पर शांति यज्ञ में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, बागपत से आरएलडी प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान,पूर्व विधायक डॉ अजय कुमार पूर्व विधायक व रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा , ऋचा सिंह, समेत अनेक गणमान्य लोगों ने आहुति दी।
सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी , थानाभवन विधायक अशरफ़ अली, बागपत विधायक योगेश धामा, बड़ौत चेयरपर्सन पति अश्विनी तोमर, पूर्व विधायक जितचेयर सतवाई, मनिंदरपाल, आप के प्रदेश अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, ज़िला पंचायत अध्यक्ष जय किशोर, सैंकड़ों गांवों के प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
बता दें कि,इंजीनियर वेदवीर का 14 मार्च को अचानक हार्ट फेल होने के चलते निधन हो गया था। क़रीब 42 वर्षीय वेदवीर दिल्ली में अड़ानी ग्रुप में उच्च अधिकारी थे। वह पूर्णतय स्वस्थ थे और योग भी करते थे।अचानक हुई इस घटना पर सभी ने शोक व्यक्त किया।
इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, विधायक डॉ अजय कुमार, विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक मदन भैया भी श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। वहीं रालोद प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान ने पार्टी सुप्रीम जयंत चौधरी द्वारा भेजी गई शोक संवेदना पढकर सुनाई।