ईवीएम के सुपर मास्टर ट्रेनर ने 40 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के दौरान प्रक्रियाओं से कराया रूबरू
••आपका मत लोकतंत्र की ताकत का एहसास कराते हुए जनपद में 26 अप्रैल को मतदान को रहें तैयार
•• 6 अप्रैल को होगा पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष, पारदर्शी सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बागपत की टीम, निर्वाचन क्षेत्र की तीनों विधानसभा क्षेत्र के 979 मतदेय स्थलों पर 26 अप्रैल 2024 को सकुशल मतदान कराए जाने के लिए तैयारी में लगी हुई है। इसके क्रम में आज ईवीएम के सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ सत्यवीर सिंह प्रधानाचार्य श्री नेहरू इंटर कॉलिज पिलाना व सचिन चिकारा एंव डॉ अजित कुमार द्वारा मतदान कार्मिक नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ईवीएम के 40 मुख्य प्रशिक्षकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया । ये मास्टर ट्रेनर लोक निर्माण विभाग, नलकूप ,जल निगम आदि विभागों के इंजीनियर हैं और इन सभी मास्टर ट्रेनरों से ईवीएम मशीन के संबंध में फीडबैक भी लिया गया। इस दौरान प्रश्न पत्र भी हल करवाया गया, जिससे कि किसी भी तरह की मशीन से संबंधित कोई समस्या ना हो।
निर्वाचन में जुटे उच्च अधिकारियों का मानना है कि,मास्टर ट्रेनर अच्छा प्रशिक्षण लेंगे ,तो अच्छा प्रशिक्षण भी देंगे ।सभी 40 मास्टर ट्रेनर गेटवे इंटरनेशनल स्कूल सिसाना बागपत में 6 अप्रैल 2024 को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रथम प्रशिक्षण देंगे।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना सहित आदि उपस्थित रहे।