फर्जी तरीके से हेंडलूम फैक्ट्री के नाम से ले लिया लोन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे की प्रमुख हैंडलूम और पावरलूम फैक्ट्री के नाम पर बैंक से अज्ञात ने फर्जी कागजात के जरिए लाखों रुपए का लोन ले लिया ,जिससे फैक्ट्री मालिक के सामने वित्तीय समस्या खड़ी हो गई है। कोतवाली में घटना की तहरीर दे दी गई।
कस्बे में पाठशाला रोड पर योगेंद्र जैन की हैंडलूम और पावरलूम की बड़ी फैक्ट्री है। फैक्ट्री में शत प्रतिशत निर्यातित कपड़ा तैयार होता है। फैक्ट्री में हजारों श्रमिक काम करते हैं। योगेंद्र जैन का आरोप है कि, किसी अज्ञात ने बैंक से उसके फर्जी पैन कार्ड के जरिए फैक्ट्री के नाम पर 61, 720 रुपए का लोन ले लिया। उन्हें पता तब चला , जब वे फैक्ट्री का रिटर्न जमा करने लगे। इस लोन की वजह से उनके समक्ष वित्तीय संकट खड़ा हो गया जिसका असर फैक्ट्री पर भी पड़ा है। फैक्ट्री बदनाम भी हो गई है ।
उन्होंने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपी का पता लगाने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह का कहना है कि ,उद्यमी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।जल्द ही उसका पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।