पांच दिन पूर्व सडक पर मिले घायल छात्रों में से एक की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हत्या की जताई आशंका

पांच दिन पूर्व सडक पर मिले घायल छात्रों में से एक की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हत्या की जताई आशंका

नगर के दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था रौनक

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | पांच दिन पूर्व दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर बावली गांव के पास घायल हालत में मिले दो किशोरों में से एक की इलाज के दौरान मौत | परिजनों में कोहराम, थाने पर किया हंगामा | हत्या की जताई आशंका | 


बता दें कि 5 दिन पहले घायल अवस्था में मिले रौनक व उसके साथी आर्यन को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। गम्भीर रूप से घायल रौनक का सुभारती में उपचार चल रहा था। जिसकी रविवार की देर रात मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 

सोमवार को मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और तहरीर दी। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया और जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

मृतक छात्र रौनक उम्र 16 पुत्र संदीप जैन, नगर की चौधरान पट्टी स्थित पुराने स्थानक के पास का रहने वाला था। रौनक नगर के दिगंबर जैन कॉलेज में दसवीं क्लास का छात्र था। वह 30 नवंबर को अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था , लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि, रौनक और उसका साथी आर्यन पुत्र अंकित घायल हालत में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मिले हैं। उन्हें नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर रौनक की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। रविवार की देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

रौनक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को रौनक की मां नीलम व समाज के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी और हंगामा करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में सीओ सविरत्न गौतम का कहना है कि, मृतक छात्र रौनक की मां नीलम ने हत्या की आंशका जताते हुए तहरीर दी है ,जिसके के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।