डीएम का प्रयास राहगीरों को आया रास
अंधेरे से जूझते अलीगंज मार्ग में रोशनी की जगमगाहट।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। लम्बे समय से अंधेरे से जूझते हुये गुजरते अलीगंज मार्ग के राहगीरों और स्थानीय लोगों को जनपद के जिलाधिकारी के प्रयास से रोशन किया गया हैं। बता दें कि जन सामान्य एवं राहगीरों द्वारा एटा-अलीगंज मार्ग पर वन स्टॉप सेंटर से मंडी समिति तक अंधेरा होने की शिकायत की जा रही थी, शिकायतों और आमजन की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये जनपद के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने इस समस्या का शीघ्र निदान करने के आदेश खंड विकास अधिकारी शीतलपुर को दिए, डीएम के आदेश का पालन करते हुये खंड विकास अधिकारी शीतलपुर उमेश कुमार अग्रवाल ने महिला वन रूप सेंटर से विकास भवन तक स्ट्रीट लाइट ग्राम पंचायत शीतलपुर द्वारा लगवाकर अंधेरे मार्ग में रोशनी की जगमगाहट दी। बरहाल डीएम के निर्देश पर लगाई गई लाइटें से जगमगाये मार्ग को देख स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने इसकी सराहना की। बरहाल लोगों को इस मार्ग पर रात्रि के अंधेरे से निजात मिल गयी हैं, स्ट्रीट लाइट लगने से एटा-अलीगंज मार्ग पर वन स्टॉप सेंटर से विकास भवन और मंडी समिति तक रोशनी रहेगी, जिससे राह गुजरने में राहगीरों को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और अंधेरे की वजह से दुर्घटनाओ की आशंका भी नहीं रहेंगी।