अलीगंज के दहेलिया पूठ में भजन संध्या में अब होगा सुप्रसिद्ध गायिका सुरभि चतुर्वेदी का धमाल
एटा। महोत्सव के पांडाल में धमाल मचा चुके लोगों के मन में अपनी प्यार भरी छाप छोड़ चुके अतुल पंडित एक बार फिर से आ रहे हैं। इस बार उनके साथ आ रही हैं खाटू श्याम के भजनों की सुप्रसिद्ध गायिका सुरभि चतुर्वेदी। जिला मुख्यालय पर स्थित सैनिक पड़ाव में विगत 1 फरवरी को एटा महोत्सव के पांडाल में धमाल मचा चुके अतुल पंडित एक बार फिर से एटा आ रहे हैं। इस बार उनके साथ आ रही हैं खाटू श्याम के भजनों की सुप्रसिद्ध गायिका सुरभि चतुर्वेदी॥ इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं एस॰आर॰एस॰ ग्रुप के अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं उनका पूर्ण सहयोग कर रहे हैं लायंस क्लब जॉन चेयर पर्सन अनुज प्रताप सिंह चौहान आपको बता दें एस॰आर॰एस॰ ग्रुप के अध्यक्ष विष्णु शर्मा जो कि नोएडा में अपना व्यवसाय करते हैं। वे अलीगंज तहसील के गांव दहेलिया पूठ के रहने वाले हैं॥ उनकी दादी ने लगभग 20 वर्ष पूर्व सन 2002 में गांव में एक शिव मंदिर की नींव रखी थी जो कि पिछले वर्ष बनकर तैयार हो पाया है॥इस वर्ष प्रथम वर्षगांठ पर 31 अगस्त को विष्णु शर्मा द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन कराया जा रहा है॥उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के लिए कार्यक्रम की शुरुआत 29 अगस्त से श्री रामचरितमानस पाठ के साथ होगी। इसके बाद 30 अगस्त को महा रुद्राभिषेक कराया जाएगा। तत्पश्चात 31 अगस्त को भव्य और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में जिला प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि सांसद तथा विधायकगण भी मौजूद रहेंगे। 31 अगस्त को शाम 6 बजे से 8 तक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद रात्रि 8 बजे से 1 सितंबर की सुबह 3 बजे तक विशेष भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसमें जाने-माने गायक अतुल पंडित के साथ खाटू श्याम की दीवानी गायिका सुरभि चतुर्वेदी अपनी प्रस्तुति से लोगों को सम्मोहित करने आ रही हैं।कार्यक्रम की आयोजन विष्णु शर्मा ने बताया कि विशेष सहयोग के रूप में उनके साथ संयोजक के रूप में लायंस क्लब जॉन चेयरपर्सन अनुज प्रताप सिंह कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। नोएडा से आशीष सारस्वत, रवि राजपूत, अर्जुन यादव, रमाकांत, गौतम शर्मा, प्रताप शर्मा आज लोग भी सहयोगी की भूमिका में है।