डीईओ ने निर्वाचन सामग्री/स्टेशनरी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रमेश बाजपेई
रायबरेली।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, सुगमतापूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला सेवा योजना कार्यालय में निर्वाचन प्रपत्र/स्टेशनरी/मतदान/मतगणना सामग्री किट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान टोलियों को किट विवरण के सम्बन्ध में मतपेटिकाओ में रबड़,मोहर,ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि व्यवस्थाओं के बारे में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रपत्र/स्टेशनरी पैकेटिंग एवं प्रपत्र छपवाने की व्यवस्थाओं को नियमानुसार किया जाए।