मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष चले लाठी डंडे, महिला समेत पांच घायल, जिला अस्पताल रेफर।
रमेश बाजपेई
बछरावा रायबरेली।थाना क्षेत्र के चौकी धुलेंडी अंतर्गत मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बता दें पूरा मामला थुलेडी चौकी के हरदोई गांव का है, जहां गुरुवार रास्ते पर गेहूं डालने के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया प्रथम पक्ष के घायल धर्मेंद्र कुमार पुत्र शत्रुघ्न के अनुसार उनका कहना है कि रात में गेहूं की मडाई हुई थी ट्राली से गेहूं लाकर खड़ंजा पर डाल दिया था की सुबह उठा लेंगे। लेकिन सुबह 6:बजे के आसपास पड़ोसी रामविलास अपने डल्लप पर भूसा लादकर आए और रास्ते में पड़े हुए गेहूं के ढेर पर फंदा दिया जिसके कारण पल्ली फट गई और गेहूं भी इधर-उधर चितर-वितर हो गए जब मेरे भाई द्वारा इसका कारण पूछा तो गाली देने लगे बातों बातों में गाली के साथ ही मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से धर्मेंद्र पत्नी मनोकामनी व भाई शैलेश कुमार तथा दूसरे पक्ष से रामविलास व उनका पुत्र अभिषेक घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा तत्काल सभी कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए एक पक्ष से रामविलास वही दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर कर उचित कार्यवाही की है।