पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी तथा भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे मिले, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। थाना दोघट पुलिस ने सर्विलांस सैल के साथ शुरू किए अभियान में क्षेत्र में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी तथा भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे व पौनिया बरामद की गई।
थाना दोघट पुलिस व सर्विलांस सैल के संयुक्त अभियान में जनपद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा तथा पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अवैध फैक्ट्री से 9 अवैध तमंचे, 2 पौनिया बरामद की गई। पुलिस ने इस दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 2 अधबने तमंचे, 2 अर्द्ध निर्मित बाड़ी, 5 जिंदा व 4 खोखा कारतूस भी बरामद किए। साथ ही अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व एक मोटर साइकिल भी कब्जे में ली गई।
थाना प्रभारी सोनबीर सिंह व सर्विलांस सैल प्रभारी मनोज कुमार चहल व एसएसआई अख्तर अली आदि के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए अभियुक्तों में शिवम व आकाश सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के चिरचिटा के रहने वाले हैं, जबकि आकाश पुत्र संजय व विक्की, गाधी गांव के रहने वाले हैं। अभियुक्त नीरज इसी थाना क्षेत्र के पुसार गाँव का निवासी है।