शाति पूर्वक ढंग से संपन्न हुई नीट की परीक्षा 

शाति पूर्वक ढंग से संपन्न हुई नीट की परीक्षा 

 बछरावां रायबरेलीl दयानंद पीजी कॉलेज में नीट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 600 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी थी, परंतु 12 लोगों की अनुपस्थिति  होने के कारण 588 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी । अधिक जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा के लिए केंद्र पर कड़े इंतजाम किए गए थे ।यहां पर सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ सुरक्षा के मजबूत इंतजाम भी किए गए थे और जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए अंदर आ रहा था उसकी पूरी तरीके से जामा तलाशी लेने के बाद ही अंदर आने की अनुमति दी जा रही थी ।उन्होंने बताया कि 600 अभ्यर्थियों के लिए सीटिंग प्लान किया गया था, परंतु 12 के अनुपस्थित होने के कारण 588 लोग ही परीक्षा दे पाए ।
डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस व्यवस्था भी की गई थी, साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा अच्छे ढंग से नीट की परीक्षा संपादित कराई गई।