पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक की अनोखी पहल लोगों में बनी चर्चा का विषय
बिना हेलमेट चालकों को हेलमेट प्रदानकर, माल्र्यार्पण करते हुए शपथ दिलाकर किया जागरुक
रायबरेली। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु 01 नवंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा “यातायात माह, नवम्बर-2022” का शुभारम्भ किया गया था । इसी क्रम में 29 नवम्बर 2022 पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव तथा चिकित्सक विक्रांत द्वारा नगर क्षेत्र में विभिन्न चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने वालों का माल्र्यार्पण किया गया तथा बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों को हेलमेट प्रदान किये गये व यातायात नियमों का हमेशा पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरुक कर शपथ भी दिलायी जा रही है । इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । साथ ही साथ प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करते हुये आमजनमानस को यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट/चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें, वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलायें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, हमेशा अपने बायें चलें, उतावलेपन से वाहन न चलायें, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़ें, स्टंट बाइकिंग न करें, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें एवं जेब्रा लाइन के सम्बंध में जानकारी दी गयी ।