जेवी कॉलेज में कृषि के नव प्रवेशित छात्रों को संस्थान का इतिहास और नवीन गतिविधियों से कराया परिचय
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्राध्यापकों की होगी परामर्शी की भूमिका : डॉ जेके सरोहा
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | जनता वैदिक कॉलेज में अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में कृषि स्नातक के नव प्रवेशित छात्रों लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ। अभिविन्यास कार्यक्रम की संयोजिका रश्मि निगम ने संचालन करते हुए संस्थान के गरिमामयी इतिहास के बारे में नवागंतुकों को बताया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रताप चौधरी ने बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि ,संस्थान छात्रों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ जय कुमार सरोहा की अध्यक्षता में कॉलेज के चीफ प्राक्टर डॉ विनय कुमार ने विद्यार्थियों को आईकार्ड और ड्रेस कोड के साथ ही महाविद्यालय में प्रवेश करने की बात कही।डॉ अरूण सोलंकी विभागाध्यक्ष कृषि अर्थशास्त्र ने छात्रों को कृषि संस्थान के गौरवमयी इतिहास एवं वर्तमान सुविधाओं के बारे में बताया।
डॉ अनुपम तिवारी ने छात्रों को बताया कि, संस्थान में मेंटॉर-मेंटी केंद्र की स्थापना की जा चुकी है, जिससे प्रत्येक छात्र को एक शिक्षक स्थानीय अभिभावक एवं परामर्शदाता के रूप में मागदर्शन करेगा। मेंटॉर-मेंटी व्यवस्था के द्वारा छात्र अपने कैरियर से संबंधित एवं एवं अन्य व्यक्तिगत परेशानियों को मागदर्शक के समक्ष रख सकेंगे व शिक्षक उनके इन परेशानियों का निवारण अपने स्तर से करने के लिए प्रतिबद्ध होगा। डॉ मुनेश समन्वयक महिला प्रकोष्ठ ने महिलाओं के सुरक्षा हेतु संस्थान की प्रतिबद्धता पर पर प्रकाश डालते हुए सरकार की तरफ से जारी हेल्प डेस्क नंबर 1090 (चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो),112, 1098, 181(घरेलू हिंसा), 1076 और आई.पी.सी. धारा 354 क, ख, ग से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।
प्राचार्य डॉ जय कुमार सरोहा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि ,संस्थान गरीब बच्चों को सिविल सर्विसेज, पेट, एसएससी, इत्यादि प्रयोगात्मक परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराता है। उन्होंने बच्चों को अपने कोर्स के दौरान अथक मेहनत करने की सलाह दी, जिससे भविष्य में वह भारत के आदर्श नागरिक बन सके।
कार्यक्रम में डेरी विभागाध्यक्ष डॉ देवेश गुप्ता , पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ ब्रजराज तोमर, बेवसाइट प्रबंधन प्रभारी डॉ मनोज कुमार शर्मा, एनसीसी प्रभारी डॉ विजय पाल, एनएसएस प्रभारी डॉ सौरभ, कोचिंग प्रभारी, डॉ मुकेश कुमार एवं स्कॉलरशिप लिपिक श्री भारती दीपक भारती ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन कराया।