लाइन में फाल्ट से कई दुकानों की लाइन में लगी आग, सेफ्टी वामर की मांग

लाइन में फाल्ट से कई दुकानों की लाइन में लगी आग, सेफ्टी वामर की मांग

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। कस्बे के बुधसेनी चौराहे पर जा रही हाई टेंशन लाइन में आए दिन फाल्ट के कारण, नीचे बनी दुकानों में भारी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने कई बार ऊर्जा निगम कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया ,लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। परेशान व्यापारियों ने  उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत की बात कही।

 बुढसेनी चौराहे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में आए दिन बंदरों व अन्य कारणो से ब्लास्ट होते हैं  जिसकी वजह से नीचे जाने वाली एलटी लाइन में फाल्ट होता है और वोल्टेज बढ जाती है। हाई वोल्टेज से व्यापारियों की दुकानों की लाइन तक ब्लास्ट हो जाती है। 

परेशान व्यापारी इस समस्या से मुक्ति के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं  लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। बुधवार शाम भी बंदरों की वजह से लाइन में फाल्ट आया और नीचे दुकान  की सारी लाइन में आग लग गई और हजारों का नुकसान हो गया। मौके पर उपस्थित करीब आधा दर्जन व्यापारियों ने लाइन के नीचे सेफ्टी वायर लगवाने व उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की । जेई विवेक आनंद का कहना है कि, सेफ्टी वायर के लिए अधिकारियों की अनुमति बिना कार्य नही किया जा सकता।