पितृ विहीन आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में कन्या की शादी के लिए जुटाया सामान

पितृ विहीन आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में कन्या की शादी के लिए जुटाया सामान

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |समाज सेवी कपिल ब्राह्मण व प्रदीप अत्रि ने आर्थिक रूप से कमजोर पितृ विहीन कन्या की शादी के लिए सामान जुटाया और शादी में सम्मिलित होकर आशीर्वाद भी दिया |

 समाज के लिए हर समय कार्य करते रहने की इच्छा रखने वाले प्रदीप अत्रि व समाज सेवी कपिल ब्राह्मण को जब पता लगा कि ,सोनीपत में एक निर्धन कन्या बिना बाप की बेटी है और उसकी शादी है ,तो तुरंत उन्होंने आपस के लोगों के सामने बात रखी और सभी के सहयोग से गरीब कन्या को शादी का सारा सामान दिया। 

शादी में वाशिंग मशीन, डबल बेड, सोफा सेट, 32 इंच एलईडी, सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, मिक्सी व प्रेस देकर बेटी को आशीर्वाद भी दिया। कपिल ब्रह्मा ने कहा कि, वे आगे भी समाज के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे। 

इस मौके पर विमल कांत कौशिक, लक्की वत्स, राधे पंडित फरीदाबाद, सुनील शर्मा गुडगांव, राजेश अत्री, प्रेम गौतम, बिल्लू कुमार, संजीव वशिष्ट, आशीष गौतम, दीपक शर्मा, राजकुमार कौशिक आदि मौजूद रहे।