लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक
••प्रत्येक विधानसभावार होंगी 14 टेबल व 1 एआरओ टेबल
••मतगणना हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगी
••मतगणना स्थल से 200 मीटर की परिधि में नहीं होगा कोई भी व्यक्ति
••जीत के जश्न का जुलूस ना निकाले
मानदेय या सरकारी नौकरी वाला व्यक्ति नहीं बनेगा मतगणना अभिकर्ता
•• छपरौली में 25, बडौत में 22 तथा बागपत में 24 चक्रों में पूरी होगी मतगणना
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में, 11 बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनपद की तीन विधानसभा छपरौली ,बड़ौत व बागपत की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ की बैठक व दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जिलाधिकारी ने कहा कि, प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल लगाई जाएंगी, जिसमें एक एआरओ टेबल अलग से लगी होगी तथा जिसके चारों तरफ से मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाएगी और मतगणना हाल के अंदर फोन कैमरा कैलकुलेटर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगी। बताया कि, छपरौली विधानसभा की मतगणना 25 चक्र में होगी, जबकि बड़ौत विधानसभा की 22 चक्र में और बागपत विधानसभा की 24 चक्र में मतगणना संपन्न होगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा , राजनीतिक दल मतगणना के संबंध में अपने अभिकर्ताओं के फोटो आईडी तीन फोटो के साथ डिटेल उपलब्ध करा दें, जिससे कि समय अंतर्गत मतगणना अभिकर्ता का पहचान पत्र बन सके। उन्होंने निर्देश दिए कि, जो व्यक्ति सरकारी सेवा में है या मानदेय प्राप्त कर रहा है, उसे मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाया जाएगा। मतगणना अभिकर्ता के लिए आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, मतगणना अभिकर्ता 6.30 बजे तक मतगणना परिसर खेकड़ा के लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में अवश्य पहुंच जाएं । उन्होंने मतगणना अभिकर्ता से संबंधित चुनाव आयोग के भी आवश्यक दिशा निर्देशों के संबंध में अवगत कराया।
इस दौरान बताया गया कि,11 बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनपद में ईटीबीपीएस के अव तक 5537 आवेदन प्राप्त हो गए हैं ,जबकि 928 वोट 80 प्लस के हैं।बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि, मतगणना से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो जानी चाहिए , जिसमें मजबूत बैरिकेटिंग लगाई जाए। उन्होंने पार्किंग स्थल मार्गों पर बड़े-बड़े साइनेज लगाए जाने के भी निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए और मतगणना संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा ,काउंटिंग हॉल में कोई भी अपना मोबाइल लेकर अंदर नहीं जाएगा।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल फोन काउंटिंग हाल में पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।
बताया कि,काउंटिंग हाल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे तथा मतगणना स्थल पर बिना आई कार्ड के किसी का भी प्रवेश नहीं किया जाएगा । बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा ,मतगणना के समय पुलिस बल तैनात रहेगा ,पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी तथा कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह की अफवाह फैलाएगा, तो उसे पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी धारा 144 का अनुपालन होगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह ,एसडीएम ज्योति शर्मा एसडीम अविनाश त्रिपाठी ,डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा सुखबीर सिंह ,सुबोध एडवोकेट, सुभाष कश्यप आदि राजनीतिक दल के व्यक्ति भी उपस्थित रहे।