एक साथ बहुत सारे उपकरण ऑन ना करें।एयर कंडीशनर का तापमान 24 डिग्री से नीचे ना करें। अधिशासी अभियंता 

एक साथ बहुत सारे उपकरण ऑन ना करें।एयर कंडीशनर का तापमान 24 डिग्री से नीचे ना करें। अधिशासी अभियंता 

गढमुक्तेश्वर 
सिंभावली बिजली घर में तैनात अधिशासी अभियंता तेजवीर सिंह ने आम जनता के लोगों से अपील करते हुए कहा इस बार बिजली की मांग ने सारे पिछ्ले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिजली की बहुत ज्यादा मांग होने से रात आठ बजे से बारह बजे तक बिजली की लाइनों व ट्रांसफार्मर पर बहुत अधिक लोड आ रहा है जिसकी वजह से लाइनों का पिघल जाना, गिर जाना, आग लगना और ओवरलोड की वजह से ट्रिप होकर बंद हो जाने जैसी समस्याएँ आ रही हैं। 
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। कृपया निम्न सावधानियों को अपना कर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति में सहायता करें।
1. एक साथ बहुत सारे उपकरण ऑन ना करें।
2. ⁠एयर कंडीशनर का तापमान 24 डिग्री से नीचे ना करें।
3. ⁠यदि एक से अधिक एयर कंडीशनर है, तो कम से कम आधे घंटे के अंतराल पर चलाएँ।
4. ⁠पंखों को फुल स्पीड न चलायें।
यदि आवश्यकता ना हो तो एलईड बल्ब, ट्यूबलाइट आदि उपकरण बंद रखें।