सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों के जीपीएफ व पैंशन भुगतान में विलम्ब को लेकर 10 सितम्बर से धरने की चेतावनी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जनपद में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य प्रवक्ताओं व शिक्षकों सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं कार्यरत शिक्षकों को उनके जीपीएफ का भुगतान नहीं होने का मामला पहुंचा लखनऊ।स्कूल शिक्षा महानिदेशक माध्यमिक एवं संयुक्त सचिव को भी पत्र के जरिये कराया अवगत।शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने स्पीड पोस्ट से भेजा चेतावनी भरा पत्र।साथ ही डीएम व डीआईओएस को भेजी पत्र की प्रति।
शिक्षक नेता जितेंद्र तोमर ने अपने पत्र में चेतावनी दी कि, यदी 10 सितम्बर तक जीपीएफ का भुगतान नहीं हुआ तो डीएम कार्यालय पर 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।पत्र में कहा गया है कि जीपीएफ भुगतान अब मय ब्याज सहित करना होगा।इसके लिए वे विभाग के खिलाफ किसी भी अदालत में वाद दायर कर सकते हैं।
पत्र के माध्यम से अदालत में विभिन्न आरोपों में मुकदमा झेल रहे डीआईओएस धर्मेन्द्र कुमार सक्सेना के तबादले की भी मांग की गई है।कहा कि, दो साल से जनपद बागपत में जीपीएफ भुगतान की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।वर्ष 2023 में सेवा निवृत्त हुए बहुत से प्रधानाचार्य प्रवक्ताओं एवं शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं कार्य रत प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके जीपीएफ का भुगतान नहीं हुआ है।ऐसे में 2024 में सेवानिवृत्त हुए एवं कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मचारियों के जीपीएफ भुगतान की तो दूर की बात है। आरोप लगाया कि, उनका भुगतान हो जाता है, इसके उनके पास ठोस सबूत हैं। उन्होंने जिविनि के तबादले की मांग भी अपने पत्र में की है।