शहजाद हत्याकांड से आक्रोशित महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन, छपरौली चुंगी पर लगा लंबा जाम 

शहजाद हत्याकांड से आक्रोशित महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन, छपरौली चुंगी पर लगा लंबा जाम 

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

 बडौत। नगर की छपरौली चुंगी पर शहजाद हत्याकांड पर आक्रोश जताते हुए मृतक शहजाद के परिजनों के साथ मिलकर शौरगिरान मोहल्ले की सैकड़ों महिलाओं ने छपरौली चुंगी पर धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार हंगामा किया। महिलाओं ने कहा कि, शहजाद का पहले अपहरण किया गया तथा फिर उसकी धारदार हथियारों से हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास हत्यारों ने झाड़ियां में फेंक दिया । 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, शहजाद हत्याकांड में एक नहीं,कई लोग शामिल हैं, जिन्हें पुलिस प्रशासन बचाने का काम कर रहा है ।उन्होंने सभी लोगों को गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस ने महिलाओं को समझा बूझाकर किसी तरह शांत किया। इसबीच मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ महिलाओं ने धक्का मुक्की भी की । जाम लगाकर महिलाओं ने रास्ता भी रोक दिया, जिससे चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सड़क को जाम कर महिलाओं ने वहां जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। 

सीओ ने दिया आश्वासन

सीओ बडोत विजय चौधरी ने महिलाओं को आश्वासन दिलाया कि, आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ,जो भी दोषी है, उनको जेल भेजा जाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है, बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

एसपी के आश्वासन पर खुला जाम

नगर की छपरौली चुंगी दिल्ली बस स्टैंड के निकट शहजाद हत्याकांड को लेकर भारी संख्या में लोगों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।इस दौरान करीब आधा घंटे तक जाम लग रहा तथा कई किलोमीटर तक जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और सवारियों को भी बसों से उतरकर इधर-उधर जाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिलाया। इसके बाद लोगों ने जाम खोला । शहजाद को कब्र में दफनाया गया । मौके पर पुलिस बल भी कब्रिस्तान में तैनात रहा।