अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शहजाद का शव बरामद कर पुलिस ने खोला हत्या का राज

अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शहजाद का शव बरामद कर पुलिस ने खोला हत्या का राज

••29 अगस्त को एक रेडीमेड गारमेंट दुकान पर कार्यरत शहजाद के गुम होने की 30 अगस्त में की गई थी रिपोर्ट दर्ज

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।गत 29 अगस्त को नगर के बाजार में स्थित चिकारा रेडीमेड गारमेंट पर कार्य समाप्त कर जब अपने घर नहींं लौटा ,तो प्रतिष्ठान के मालिक अंकित द्वारा 30 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दौरान विवेचना के आधार पर सूरज पुत्र ब्रजपाल का नाम प्रकाश में आने पर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ के दौरान शहजाद की हत्या किए जाने  तथा उसकी निशानदेही पर शहजाद का शव व मोबाइल आदि बरामद किए गए। 

पुलिस ने मृतक शहजाद के हत्या अभियुक्त सूरज के हवाले से बताया कि, वह शहजाद को पहले से जानता था। बताया कि,29 अगस्त को करीब 9 बजे रेलवे तिराहे पर वह उससे मिला था तथा कच्चे रास्ते से दोनों चलते हुए रास्ते में पडे रेलवे के गाटरों पर बैठ गए थे। इसी दौरान शहजाद ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिए थे, उन्हें मांगने पर हुई कहासुनी में सूरज ने शहजाद के सिर को पास में रखे गाटर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव को उठाकर उसने झाडियों में छुपा दिया था तथा उसके मोबाइल का स्विच आफ कर अपने साथ लेकर घर चला गया था। 

अभियुक्त आजाद नगर निवासी सूरज पुत्र ब्रजपाल को पकड़ने तथा शहजाद की हत्या का राज खोलने वाली टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल द्वारा तथा उनके सहयोगी संजय सिंह पूनिया, मयंक प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।