कलकत्ता में संपन्न आईसीएसई बोर्ड के खेलों में कबड्डी में प्रदेश को दूसरा स्थान दिलाने पर खिलाड़ी सम्मानित

कलकत्ता में संपन्न आईसीएसई बोर्ड के खेलों में कबड्डी में प्रदेश को दूसरा स्थान दिलाने पर खिलाड़ी सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।‌‌28 अगस्त से 31 अगस्त तक पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में संपन्न हुए आईसीएसई बोर्ड से कबड्डी नेशनल गेम में उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर में हुए अंडर 19 कबड्डी नेशनल गेम में पहला सेमिफाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के बीच हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई। दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला नॉर्थ इंडिया व पश्चिम बंगाल के बीच हुआ ,जिसमे नॉर्थ इंडिया की टीम ने जीत हासिल की और फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम और नॉर्थ इंडिया के बीच हुआ। इस मुकाबले में नॉर्थ इंडिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरे स्थान पर रही। 

खेल में बागपत जिले के क्रिश तोमर ग्राम निवासी वाजीदपुर अभय तोमर ग्राम निवासी कासिमपुरखेड़ी,यशपाल सिंह थंबा चौधरी और डा गौरव बड़ौत के द्वारा आज शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड मंडी बड़ौत में जोरदार स्वागत किया गया। बताया कि, ये खिलाड़ी क्रिस्तू ज्योति स्कूल बड़ौत में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड मंडी बड़ौत में प्रशिक्षण ले रहे हैं। कार्यक्रम में कोच एड विशेष तोमर , शोकेन्द्र तोमर उर्फ काला, इंद्र सिंह, सुमित तोमर , विक्रांत तोमर, हार्दिक तोमर , सुरज नैन, अजत सिंह उर्फ़ टीटू विजय कुमार , अभि हर्ष तोमर कवित चिकारा आदि मौजूद रहे।