02 अक्टूबर तक स्कूल व कालेजों में चलेगा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन द्वारा निर्देशित किया गया कि दिनांक 25 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 के मध्य सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर व्यापक रूप से स्कूल व कालेजों में ‘‘नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम’’ का अयोजन अभियान के रूप में कराया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र/नगर क्षेत्र को निर्देशित किया है कि आप अपने विकास खण्ड के समस्त परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 25 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक ‘‘नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम’’ से सम्बन्धित रैलियों, सेमिनारों, कार्यशालाओं ई-प्रतिज्ञा अभियानों आदि का व्यापक रूप से आयोजन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित मीडिया के अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए इसकी सूचना आयोजन की समाप्ति पर आख्या, वीडिओ, फोटो आदि जिला आबकारी अधिकारी, एटा के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे समयान्तर्गत सूचना पुलिस महानिरीक्षक, एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ को प्रेषित की जा सके।