निशुल्क उपचार कैंप का ताज होटल परिवार की तरफ से कराया जाएगा आयोजन- समाजसेवी अबरार मियां

निशुल्क उपचार कैंप का ताज होटल परिवार की तरफ से कराया जाएगा आयोजन- समाजसेवी अबरार मियां

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। पंजाब पुरा मैं रैहने बाले अबरार मियां द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया की आर्थिक रूप से कमजोर सभी लोगों का निशुल्क उपचार पंजीकरण शिविर 27 फरवरी से 27 मार्च तक स्थान क्रिश्चियन आई हॉस्पिटल कचहरी एटा पर लगाया जाएगा शिविर के माध्यम से सभी निर्धन बेवस गरीब मजदूर रोगियों के निशुल्क जांच उपचार और ऑपरेशन देश-विदेश के जाने-माने चिकित्सकों द्वारा एफ एच हॉस्पिटल एत्मादपुर आगरा में किए जाएंगे। जैसे हरनियाँ, अपेंडिक्स, पित्त की थैली की पथरी, वबासीर, भगंदर, अंडकोश का बड़ना, मोतियाबिंद आदि रोगों से ग्रस्त हैं। इसके अलावा कुल्हा घुटने आदि हड्डी जोड़ों के ट्रांसप्लेट ऑपरेशन भी निशुल्क किए जाएंगे इस दौरान रोगी को सिर्फ उपयोगी अंग पार्ट्स ही उपलब्ध कराने होंगे अन्य खाना यात्रा और रहने आदि जरूरी सुविधाएं पूर्णत: निशुल्क रहेगी और रोगी के साथ रहने वाले 2 तीमारदारों को मात्र 10 में भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा इसके साथ ही अबरार मियां ने सभी जनता से अपील की है कि अपने आसपास ऐसे गरीब व निर्धन व्यक्ति जो इलाज का खर्चा नहीं उठा सकते उनका पंजीकरण करने हेतु जल्द से जल्द शिविर पर संपर्क करे।