कृषक मसीहा चौ चरण सिंह का देश के किसानों के दिलों पर राज : रामपाल धामा

कृषक मसीहा चौ चरण सिंह का देश के किसानों के दिलों पर राज : रामपाल धामा

रालोद ने शुरू किया किसान मजदूर जागरण सप्ताह

बागपत | कृषक मसीहा चौ चरण सिंह की जयंती के अवसर पर जनपद में हुए भव्य समारोहों, गोष्ठियों व यज्ञ आदि से उत्साहित रालोद ने शुरू किया किसान मजदूर जागरण सप्ताह | इस दौरान गांवों में बैठकें आयोजित कर समाधान का करेंगे प्रयास |

किसान मजदूर सप्ताह के पहले दिन गाँव बाघू सन्तोषपुर में,किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिह के किसान हित व जनहित में किये कार्यों को बताया गया | सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सुखवीर सिंह गठीना ने कहा कि , चौ चरण सिह ने जीवन भर किसानो व मजदूरो के लिये संघर्ष किया ,देश की आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश की आजादी के लिए कई बार जेल भी गए | 

सभा को संबोधित करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि, चौ चरण सिंह ने केवल जमींदारा ही खत्म नहीं कराया , बल्कि भूमि सुधार, पटवारी राज से मुक्ति ,चकबंदी अधिनियम बनवाने से लेकर कृषि को आयकर से बाहर रखने के कार्य किए | 

जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि,अंग्रेजी शासन के कानून, जिसमें किसानों को नहर की पटरी पर चलने का अधिकार नहीं था ,उसको भी खत्म किया, सहकारी खेती का विरोध किया तथा लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया | बैठक की अध्यक्षता लखमी प्रधान संचालन नीरज पंडित ने किया |

इस अवसर पर राजू सिरसली श्रीकान्त धामा ओमवीरतोमर सुभाष नैन रामनिवास डायरेक्टर तेजसिंह प्रधान गंगाराम रामवीर रामपाल प्रधान कर्मवीर ओमवीर हफीजू नौशाद निहाल अर्पित रुहेला सुन्दर इलियास कृष्णपाल गुरुजी आदि उपस्थित थे |