हरियाणा - यूपी को जोड़ने वाले पुल का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, जल्द पूरा करने के डीएम ने दिए निर्देश

हरियाणा - यूपी को जोड़ने वाले पुल का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, जल्द पूरा करने के डीएम ने दिए निर्देश

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में खोजकीपुर को कुरड़ी नांगल से जोड़ने वाले यमुना नदी पर निर्माणाधीन सेतु का जिलाधिकारी राजकमल यादव ने शनिवार को किया औचक निरीक्षण। निर्माणाधीन पुल के लिए उत्तर प्रदेश के बागपत की 764 मीटर लंबाई की भूमि अधिग्रहण की गई है।

 इस दौरान पता चला कि,निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य 90% पूर्ण हो चुका है। वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि , शेष कार्य को भी जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए | निर्देश दिए कि ,किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाए, जिससे निर्माणाधीन कार्य में कोई भी अवरोध उत्पन्न ना करें।

जिलाधिकारी राज कमल यादव ने ग्राम पंचायत कुरड़ी नांगल पहुंचकर स्थापित साईं मंदिर में पूजा अर्चना की तथा  मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत निर्मित यात्री प्रतीक्षालय साईं बाबा धाम का निरीक्षण भी किया ।