86 यू पी बटालियन के कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप 268 का आयोजन किया गया
बेहट 4 अक्टूबर। कस्बे के जनता इंटर कालेज मे 86 यू पी बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल आर के चौहान एवं एडम अफसर लक्ष्मण सिंह गुंसाईं के निर्देशन मे 86 यू पी बटालियन के कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप 268 का आयोजन किया गया। इस कैम्प मे सहारनपुर, मेरठ, मुज़फ्फर नगर जिलों के लगभग 400 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।
कैम्प के आज दूसरे दिन सेना की परम्परा के अनुसार ओपनिंग एड्रेस हुआ जिसमे कैम्प कॉमनडेंट कर्नल आर. के. चौहान ने कैडेट्स को सम्बोधित किया और कैडेट्स को निर्देश देते हुए कहा कि कैम्प के दौरान कैडेट्स को किन - किन सावधानियों का ध्यान रखना है.उन्होंने कहा कि कैम्प के दौरान एक कैडेट का अनुशासन उच्च दर्ज़े का होना चाहिए ,ताकि वह जीवन मे सफल नागरिक बन देश की सेवा कर सके।
इसके अतिरिक्त कैम्प मे ड्रिल की आम कवयते, एनसीसी के उदेश्य और मैप रीडिंग के साथ साथ.22 राइफल की आम जानकारिया भी कैडेट्स को दी गयी।
कैम्प के सफल आयोजन एवं संचालन मे एसोसिएटेड एनसीसी अफसर मेजर डॉ सुभाष चंद सागर, कैप्टेन अखिलेश श्रीवास्तव ,लेफटिनेट डी डी शुक्ला, लेफ्टिनेट सोनिया, चीफ अफसर राजेश कुमार शर्मा, जेसीओ दुर्गा सिंह धामी, रघुवीर सिंह तोमर एवं ट्रेनिंग जेसीओ सुखवीर सिंह के अलावा सुहेल, नवीन गुप्ता एवं राहुल पाल आदि का कार्य भी सराहनीय रहा ।