गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक मकान पर गिरा,दीवार गिरी, भागकर बचा परिवार

गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक मकान पर गिरा,दीवार गिरी, भागकर बचा परिवार

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। क्षेत्र के बड़ौत की ओर से आ रहा एक गन्ने का ट्रक का कैडवा मोड़ पर संतुलन बिगडा और सडक किनारे बने मकान पर गिर पड़ा | गनीमत रही कि, मकान में खाना बना रही महिला समेत परिवार बाल बाल  बच गया , जबकि ट्रक के गिरते ही चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर तथा सूचना के बाद मिल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और खराब सड़क का बहाना बनाया।

क्षेत्र के कैडवा गांव में बड़ौत मार्ग पर  बड़ौत निवासी अमित आने परिवार के साथ किराये पर रहता है। अमित की पत्नी आने दिव्यांग बच्चों के साथ घर मे खाना बना रही थी ,कि इसी बीच किनोनी शुगर मिल जा रहा गन्ने से लदा ट्रक कैडवा मोड़ से मुड़ा, तो ओवरलोड होने की वजह से संतुलन खो बैठा और अमित के मकान पर जा गिरा।मकान में खाना बना रही महिला, परिवार व बच्चे ट्रक के गिरने से घबरा गए और  बाहर की ओर भागे | इसी दौरान गन्ने से लदे ट्रक के गिरने से अमित के मकान की दीवार गिर गई व मेन गेट  टूट गया। दीवार गिरने से वहां हंगामा हो गया ।  

दूसरी ओर हंगामा होते देख ग्रामीण इकट्ठा हुए ,तो चालक वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों  के हंगामा करने पर मिल कर्मचारी मोके पर पहुंचे | ग्रामीणों ने मकान की मरम्मत कराने की मांग की। मौके पर पहुंचे जोन इंचार्ज आकाश ने मकान की मरमत का आश्वासन दिया तथा गन्ने के ट्रक को वहां से उठवाने के  प्रयास किये । ग्रामीणों ने ट्रकों में ओवरलोड गन्ना न भरकर चलने की भी मांग की।