ठेकेदार के मुंशी पर आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप एसडीएम से मिले सीमगिरी महाराज
इसरार अंसारी
मवाना । बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में सड़क निर्माण में लेटलतीफी का विरोध करने पर मंदिर के महाराज को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए महाराज ने एसडीएम से मिलकर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग उठाई है बुधवार को मामले की थाने में तहरीर देने के बाद थाना पुलिस ने ठेकेदार के मुंशी को बुलाकर पूछताछ की है। बता दें कि मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम मेवा में मंदिर पर रहने वाले महाराज सीमगिरी ने वहां पर चल रहे सड़क निर्माण में लेटलतीफी होने के चलते उन्होंने कई बार सड़क निर्माण के ठेकेदार एवं उनके मुंशी से जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। लेकिन ठेकेदार के मुंशी ने कई बार किसी ना किसी तारीख का हवाला देते हुए महाराज को बर्गलाते रहे रहे। बुधवार को महाराज ने इसका स्पष्ट कारण जानने का प्रयास किया तो आरोप है कि ठेकेदार के मुंशी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए काकी अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लो मिट्टी का तेल मैं ला कर देता हूं। किसी को लेकर बुधवार को महाराज ने थाने में तहरीर देने के बाद बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव से मिलकर कार्यवाही की मांग उठाई है वही तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने ठेकेदार के मुंशी को बुलाकर मामले की जानकारी ली है उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने महाराज को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।