विद्वान आचार्यों द्वारा पांच दिवसीय महामृत्युंजय पाठ एवं महायज्ञ में पूर्णाहुति देकर हुआ समापन-

विद्वान आचार्यों द्वारा पांच दिवसीय महामृत्युंजय पाठ एवं महायज्ञ में पूर्णाहुति देकर हुआ समापन-

 फलावदा: क्षेत्र के गांव गुड़म्ब स्थित भाजपा नेता सुभाष प्रधान के घेर में चल रहे पाच दिवसीय महामृत्युंजय पाठ एवं महायज्ञ का विद्वान आचार्यों द्वारा पूर्ण आहुति देकर समापन किया गया मुख्य रूप से आगरा के प्रसिद्ध पंडित रामदत्त आचार्य, मथुरा से मनीष आचार्य एवं अवनीश आचार्य, गोकुल से यशपाल आचार्य,आकाश ब्रह्मचारी आचार्य, हस्तिनापुर से गोवर्धन आचार्य के द्वारा 11,000 मंत्रों द्वारा पूरे भारतवर्ष की विश्व शांति एवं सामाजिक उत्थान के लिए पूर्ण आहुति दी गई है कार्यक्रम के आयोजन करता भाजपा नेता सुभाष प्रधान द्वारा सभी आचार्यों को फूल माला प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है कार्यक्रम समापन के दौरान कन्याओं को भोजन कराते हुए देसी घी और फल फ्रूट के प्रसाद का श्रद्धालुओं को वितरण कराया गया है कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांव के लोगों का सहयोग रहा है