वाराणसी एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा का उड्डयन मंत्री ने वर्चुअली उद्घाटन
वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा
एयर इंडिया इंडिगो व विस्तारा एक साथ शुरू की डीजी यात्रा सुविधा
बाबतपुर/वाराणसी(एसएनबी)
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को डिजी यात्रा की सुविधा का उद्घाटन किया गया।इसके साथ ही वाराणसी हवाई अड्डा भारत में इस सुविधा को शुरू करने वाला पहला सरकारी हवाई अड्डा बन गया है।
डीजी यात्रा बायोमेट्रिक सिस्टम आधारित एक्सेस कंट्रोल है जिसके माध्यम से यात्रियों की यात्रा टर्मिनल गेट से बोर्डिंग गेट तक निर्बाध, पेपरलेस और सुगम होगी।
यात्री डीजी यात्रा ऐप (एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध) डाउनलोड कर सकते हैं और फोन पर अपनी आईडी और इमेज के साथ खुद को ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं। हवाई अड्डे के माध्यम से यात्रा करते समय डिजी यात्रा प्रणाली यात्री के चेहरे को पहचान लेगी और यात्री को बिना कोई दस्तावेज दिखाए प्रवेश करने दिया जाएगा।
मालूम हो कि गुरुवार को डिजी यात्रा का उद्घाटन दिल्ली, बैंगलोर और वाराणसी हवाई अड्डे पर एक साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे पर उपस्थित होकर और वाराणसी और बैंगलोर हवाई अड्डे पर आभासी रूप से उद्घाटन किया गया।इंडिगो, विस्तारा और एयरइंडिया के यात्रियों ने डिजी यात्रा की सुविधा का लाभ उठाया।
एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने पहली डिजी यात्रा की शुरुआत करने वाली महिला यात्री डॉ. सुचेता शर्मा का स्वागत किया और बधाई दी, जिन्होंने इंडिगो 6E 6362 वाराणसी से दिल्ली की यात्रा की और उन्हें मोमेंटो और उपहार भेंट किया। इंडिगो ने भी उन्हें ग्रीटिंग कार्ड देकर बधाई दी।
डिजी यात्रा से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण वाराणसी हवाईअड्डे की ओर से मोमेंटो उपहार दिया गया है।
डीजी यात्रा के माध्यम से यात्रा कर रहे यात्रियों को विमानतल पर खरीददारी करने हेतु डिस्काउंट कूपन भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया।