अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का जनपद में हुआ आयोजन
दिव्यांग बच्चों के छिपी प्रतिभाओं को तराशने के लिए शासन-प्रशासन प्रतिबद्ध-सीडीओ भानु प्रताप सिंह
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-प्रदीप दूबे विक्की
भदोही अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर परिषदीय विद्यालयो में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चो की जनपदस्तरीय दिव्यांग बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर भदोही के प्रांगण में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग १०० मी. में नितिन प्रथम, किसन द्वितीय, रोहित तृतीय रहे। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग १०० मी. दोैड में गरिमा प्रथम,
सुमन द्वितीय, सुन्दरी तृतीय रही। उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग १०० मी. दौड में किसन गोैतम प्रथम, शिवाकांत द्वितीय, शाहिल तृतीय, उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग १०० मी. दौड़ में श्रेया मौर्य प्रथम, हिमांशु दूबे द्वितीय, नन्दनी व मोती यादव तृतीय रही। बालिका वर्ग छड़ी दौड प्रतियोगिता मेेंं खुशी प्रथम, नन्दनी द्वितीय व प्रतिज्ञा तृतीय रही। छडी दौड बालक वर्ग में विकास प्रथम, वीरेन्द्र द्वितीय, अमित गौतम तृतीय स्थान पर रहे। जलेबी दोैड़ में बालग वर्ग में नीतिन व रोहित पाठक प्रथम, आनन्द यादव द्वितीय, अभय यादव तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग जलेबी दोैड में मांसी यादव प्रथम, रिया द्वितीय, सुन्दरी तृतीय स्थान पर रही। वही कुर्सी दौड़ में अमित कुमार प्रथम, विकास द्वितीय व अरूण सरोज तृतीय स्थान पर रहे। ट्राईसाइकिल दौड में दिनेश विश्वकर्मा प्रथम सोनु द्वितीय रहे। कार्यक्रम के पूर्व आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भुपेन्द्रनारायण सिंह ने मां ज्ञानदायिनी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि का बीएसए ने बुके व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर बीएसए ने कहा कि पूरे विश्व मे मनाये जाने वाला दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस तीन दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांग बच्चो द्वारा किये गये अकल्पनीय व अविस्मरणीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए जिला समन्न्यक समेकिंत शिक्षा के पर्यवेक्षण में विशेष शिक्षको के अनुदेशन एवं सम्बंधित विद्यालय के शिक्षको की मुक्तकंण्ठ से प्रसंशा की। कहा कि दिव्यांग बच्चो में अद्भूत प्रतिभा छिपी रहती है उन्हे निखारने की आवश्यकता होती है। सभी बच्चो में एक अद्भूत गुण अवश्य होता है और हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि हमारे शिक्षक उनकी प्रतिभा निखारने मे कोई कमी नही छोड़ेगे। मुख्य अतिथि सीडीओ ने बच्चो के लिए कहा कि ये बच्चे दिव्यांग भले है परन्तु किसी बच्चो से कम नही है। हम इनको संवारने वाले शिक्षको व जिला समन्वयक रश्मि मिश्रा जी को धन्यवाद देता हूं। कहा कि बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देशनमें जनपद के सभी विद्यालयो में आपरेशन कायाकल्प के सभी मानको को शीघ्र प्राप्त कर लिये जाने के साथ साथ निपुण लक्ष्य के मानको को भी सभी बच्चो को प्राप्त करने लेने का पूरा विश्वास है। अंत में सीडीओ द्वारा विजयी बच्चो को गोल्ड सिल्वर व बा्रन्ज मेडल से नवाजने के साथ-साथ प्रतियोगिता मेेंं शामिल समस्त दिव्यांग बच्चो को सर्दी के मौसम में सात्वना पुरस्कारमें उपहार स्वरूप स्वेटर प्रदान किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी औराई आशीष मिश्र, डीघ फराह रईस, जिला व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार, जिला स्काउट मास्टर समरजीत यादव, मानिक चंद यादव सहित समस्त स्पेशल एजुकेटर्स ने अपना अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम के सफल समापन पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया।